Search This Blog

KaviKumar Sumit is an indian Hindi poet, author and comedian. He recites his poems in various stage shows in special occasions. MP government in year 2015 awarded him as Bal Pratibha Samman 2015, for his service in creative writing field. Now singing songs and hindi poems with a melodious voice is his passion.
Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
Labels
On Valentine Day : सिंगल क्या करें ? By KaviKumar Sumit | Funny Article On Valentine Day
On Valentine Day : सिंगल क्या करें ?
ऊपर लिखे गए शीर्षक को आरोपित करने से पहले एक और सवाल पूँछा जाना चाहिए कि "अभी तक क्या करते थे ?" हाहाहा!!! सिंगल कई तरह के होते हैं; अनुभवी, ताज़े, पुस्तैनी और आदतन सिंगल | मैंने अंग्रेजी के इस शब्द का उपयोग किया क्योंकि मेरी टारगेट ऑडियंस ऐसा ही पढ़ना पसंद करती है | मज़े की बात यह है कि उनमें से कई अकेले यानि सिंगल ही हैं | अगर थोड़े ज्ञान की बात करूं तो सभी अकेले ही हैं दोस्तों बहरहाल अभी हम अकेले यानि ऐसे लोगों की बात कर रहे हैं जिनका कोई प्रेमी अथवा प्रेमिका नहीं है | आप लोग यह कह रहे हैं तो आपको पहले से तैयारी कर लेनी चाहिए थी | तैयारी का मतलब आपको यह ज्ञान होना चाहिए कि आपके अलावा आपके आसपास और कौन-कौन लोग सिंगल हैं, कुछ भी योजना बनाने से पहले एक विचार के लोगों का होना जरूरी है, और विचार का होना भी आवश्यक है कि आखिर आपको करना क्या है | नहीं-नहीं दिमाग़ में ज़ोर मत दीजिये मैं बता देता हूँ:-
1. दोस्तों के साथ वक़्त बिताएँ :- यह एक पुराना और परंपरागत तरीका है, लेकिन दोस्त ऐसा होना चाहिए जो खुद सिंगल हो | अपने विचार आपस में साझा करें लेकिन जो सिंगल नही हैं उनकी बुराई न करें लेकिन आप मानने वाले तो हैं नही ठीक है अगर आपको यही अच्छा लगता है तो कर लीजिये लेकिन ख़ुश होकर |
2. फ़िल्में देखें :- फ़िल्में देखने के लिए बाहर थिएटर बिलकुल न जाएँ क्योंकि आप जलन के मारे फ़िल्म नहीं देख पाएंगे | वहां पहले से ही किनारे की सीट बुक रहती है तो आप फ़िल्म से ज्यादा उस तरफ देखेंगे | अच्छा यही है कि घर पर फ़िल्म देखकर खुश हो लें |
3. गीत गाएं :- आप अपनी मनपसंद के गीत गा सकते हैं लेकिन अगर आप जन्मजात सिंगल नहीं हैं तो गाते हुए आपको अपने एक्स की याद आ जाने का खतरा है यही परीक्षा की घडी है सलमान खान जी को याद करके और बजरंगबली का सुमिरन करें आपके भीतर धधक रही अग्नि को शांति मिलेगी | हो सके तो मस्ती वाले गाने गाएँ |
4. चित्रकारी करें :- आप अगर एक बेहतरीन चित्रकार नहीं हैं फिर भी काम चल जायेगा क्योंकि अब नहीं बनता तो नहीं बनता इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता लेकिन अगर घर में छोटे बच्चे हों तो उन्हें अपने चित्र बिलकुल न दिखाएँ बेचारे डर जायेंगे |
5. मोदी जी की फ़ोटो पास रखें : ज्यादा कुछ नहीं बताऊंगा लेकिन आपको शक्ति और सख्ती दोनों मिलेगी | मन में आशा जगी रहेगी कि मैं देश प्रधानमंत्री न सही आसपास के किसी फ़ालतू दल का ज़िला मंत्री ज़रूर बन जाऊँगा |
6. जिम जाएँ : लेकिन जिसे आप रोज़ देखकर 10 किलो ज्यादा उठाते है आज अगर वह नहीं आया या आई है तो उदास न हों शायद उसकी तबियत इत्तेफ़ाक से आज पुनः बिगड़ गई हो |
7. टहलें : लेकिन अपनी बालकनी या छत पर ही | आपके बाहर जाने से किसी की जान का खतरा हो सकता है |
8. सेल्फी खींचे : हाँ यह एक बहुत अच्छा माध्यम है, इससे आप खुद को एहसास करा पाएंगे की आपके लायक इस दुनिया में कोई नहीं | लेकिन एक प्रश्न आया है "क्या आप किसी के लायक हैं ?" इसके बारे में खुद सोचे और ब्लॉग के नीचे मेरे परिवार के लोगों को याद न करें |
9. म्यूजियम जाएँ : आप वहाँ जाने के लिए ही पैदा हुए हैं, क्योंकि आज 10 वीं क्लास के छात्र-छात्रा भी सिंगल नहीं रहते | चाहें तो आप वहाँ अपने नाम की जगह बुक करवा सकते हैं | म्यूजियम भी दुनिया में प्रसिद्ध हो जायेगा |
10. सोयें : अगर आप के मन में खलबली, जलन, तनाव जैसी कोई पवित्र वस्तु विद्दमान नहीं है तो 100 प्रतिशत आप सो जाएँ अन्यथा लेटकर घर की छत,पंखे और पर्दे का दर्शन करें |
11. टोपर (topper) बनें : आपको पहले से पता है की आप अपने विषय में माहिर हैं, कोई ऐरा गैरा या ऐरी गैरी आपकी साधना को भंग न कर दे इसलिए एक स्वाभिमानी टोपर (topper) बनकर रहें | लेकिन मुझे पता है, खुद को बिना कोसे नही रह पाओगे |
12. गेट (Gate) का पेपर दें :- अगर आप वो हैं जो मैं सोच रहा हूँ तो भाई/बहन परीक्षा करवाने वालों ने पहले ही व्यवस्था कर दी है ज्यादा ख्वाव न बुनें | पढाई पर ध्यान लगायें और परीक्षकों के परिवार की महिलाओं को याद न करें |
दोस्तों लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्त/सहेली को इसका लिंक फॉरवर्ड करना न भूलें | कहते हुए अच्छा तो नहीं लग रहा लेकिन "प्रेम चौदस की शुभकामनाएँ" |
Popular Posts
HINDI STORY || पहली मुलाक़ात || कविकुमार सुमित || SHORT STORY || LOVE STORY
- Get link
- X
- Other Apps
Hindi Poem || Love Proposal || स्वीकार यदि लेती मुझे || KaviKumar Sumit || Poem In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
HINDI STORY || कॉफ़ी हाउस (COFFEE HOUSE) BY KaviKumar Sumit || #lovestory || hindi love story || short story
- Get link
- X
- Other Apps
Hindi Family Story : भूलने की बीमारी | Family Short Story By KaviKumar Sumit
- Get link
- X
- Other Apps