Skip to main content

Featured Post

Hindi Poem || Love Proposal || स्वीकार यदि लेती मुझे || KaviKumar Sumit || Poem In Hindi

HEARTH TOUCHING LINES : ज़रूरी था... | BY KaviKumar Sumit


ज़रूरी था...


ज़रूरी था,
पहचानना और झाँकना,
जो साथ था,
चलने में, जलने में |
 ज़रूरी था...

कसौटी में कसना,
जिसका वादा था,
घुलने में,मिलने में,
एहतियात के लिए |
 ज़रूरी था...

कश एक लेकर,
सोना भी,
लिए उसके याद,
आता है बार बार |
 ज़रूरी था...

कमर जिसकी,
मेरी कमर के,
नीचे है,
 पहचानना कद भी |
 ज़रूरी था...