Skip to main content

Featured Post

Hindi Poem || Love Proposal || स्वीकार यदि लेती मुझे || KaviKumar Sumit || Poem In Hindi

बाल कविता | हिन्दी कविता | अभी मैं नन्हा सा बालक | कविकुमार सुमित

भी मैं नन्हा सा बालक (बालगीत)





अभी मैं नन्हा सा बालक हूँ,
कल तेज़ बड़ा हो जाऊंगा |
अभी मैं सायकल से चलता हूँ ,
कल एयरोप्लेन चलाऊंगा |

एक हाँथ में मेरे कलम है ,
दूजे में कॉपी रखता हूँ |
दिन रात मैं करू पढाई ,
भारत माता की जय कहता हूँ |

मेहनत करके बनूँगा अफसर, 
सारे काम कराऊंगा |
सच की लाठी हाथ में लेकर,
भ्रष्टाचार मिटाऊंगा |
   
आशीर्वाद है आप सभी का ,
नाम बड़ा कर जाऊंगा |
आज तो केवल तीन फुट का हूँ,
कल छः फुट का हो जाऊंगा |
  
छोटा मुँह और बात बड़ी है,
लेकिन सच बात बताऊंगा |
नेताजी जैसा फहराते,
झंडा मैं भी फहराऊंगा ||